अलीगढ़-गोंडा रोड की दशा पर उभरा आक्रोश: धरना प्रदर्शन और जाम से गूंजा क्षेत्र 28 Aug 2024

अलीगढ़: अलीगढ़-गोंडा रोड की पिछले दस साल से जर्जर हालत ने आज जनता का आक्रोश चरम पर पहुंचा दिया। क्षेत्रवासियों ने मिलकर आज रोड पर धरना प्रदर्शन किया और जाम लगाया। यह प्रदर्शन विशेष रूप से मंडला के पास स्थित जेएस पब्लिक स्कूल के समीप किया गया, जहां सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर लोग एकत्र हुए।

Read More HERE

अलीगढ़-गोंडा रोड की दशा पर उभरा आक्रोश: धरना प्रदर्शन और जाम से गूंजा क्षेत्र 28 Aug 2024

लोगों का कहना है कि इस सड़क पर पिछले दस साल से सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वादा किया था कि प्रदेश में सड़कों पर गड्ढे नहीं होंगे। क्षेत्रवासियों ने इस वादे को याद दिलाते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शन में सभी क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एकजुटता दिखाई। पुलिस प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर शांति बनाए रखने का प्रयास किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद अनूप प्रधान जी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और वादा किया कि एक महीने के अंदर सड़क के सुधार कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।

इस प्रदर्शन के माध्यम से क्षेत्रवासियों ने एक बार फिर अपनी आवाज़ को बुलंद किया है और प्रशासन से उम्मीद जताई है कि जल्द ही सड़क की हालत में सुधार देखने को मिलेगा।

मुख्यमंत्री आने से पहले ही गोंडा रोड किया जाम, जाम लगाकर युवा कर रहे प्रदर्शन रोड निर्माण को लेकर कर रहे प्रदर्शन राहगीर परेशान, जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया संज्ञान गोंडा थाने छेत्र अलीगढ @112UttarPradesh @aligarhpolice @dgpup @rangealigarh @myogiadityanath pic.twitter.com/NOUEwpTyQl

मुख्यमंत्री आने से पहले ही गोंडा रोड किया जाम, जाम लगाकर युवा कर रहे प्रदर्शन रोड निर्माण को लेकर कर रहे प्रदर्शन राहगीर परेशान, जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया संज्ञान गोंडा थाने छेत्र अलीगढ @112UttarPradesh @aligarhpolice @dgpup @rangealigarh @myogiadityanath pic.twitter.com/NOUEwpTyQl

मुख्यमंत्री आने से पहले ही गोंडा रोड किया जाम, जाम लगाकर युवा कर रहे प्रदर्शन रोड निर्माण को लेकर कर रहे प्रदर्शन राहगीर परेशान, जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया संज्ञान गोंडा थाने छेत्र अलीगढ @112UttarPradesh @aligarhpolice @dgpup @rangealigarh @myogiadityanath pic.twitter.com/NOUEwpTyQl

#लगसमा #गोंडा #अलीगढ़ #गोंडा #रोड #जनता #Aligarh #Gonda #Road #News #Update

अलीगढ़-गोंडा रोड की दशा पर उभरा आक्रोश: धरना प्रदर्शन और जाम से गूंजा क्षेत्र 28 Aug 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top